डॉ. अमिताव रक्षित काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के कृषि विज्ञान संस्थान में मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग में संकाय सदस्य हैं। लेखक ने आईआईटी,खड़गपुर से पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. रक्षित पहले कृषि विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसंधान विस्तार और कार्यान्वयन में काम कर चुके हैं। आप आईसीएआर के ‘‘भागीदारी अनुसंधान’’ और ‘‘लैब टू लैंड’’ कार्यक्रमों में शामिल रह चुके है। आप पाँच अनुसंधान परियोजनाओं के प्रभारी के रूप मे देखरेख कर चुके है एवं वर्तमान में इंटरनेशनल जर्नल
ऑफ़ एग्रीकल्चर
एन्वायरमेंट एंड बायोटेक्नोलाजी के मुख्य संपादक हैं। आप को साल 2008-09 के लिए बायोवेसन, लियोन, फ्रांस द्वारा बायोवेसन नेक्सट फेलो से सम्मानित किया गया था। आप 2011-12 से ब्रिटिश इकोलाजिकल सोसायटी, लंदन के समीक्षा महाविद्यालय सदस्य के रूप में सेवारत हैं। इन्हें BHU, वाराणसी द्वारा 2012 और 2014 में स्नातक और परास्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आप एफएओ, रोम और खाद्य सुरक्षा आयोग के पारिस्थितिक तंत्र प्रबंधन के ग्लोबल फोरम के सदस्य हैं। आप ने बारह पुस्तके लिखी है जो विभिन्न प्रकाशको क्रमशः सिंप्रगर, सीआरसी, सीबीएस, एटीएनआर, आईसीएफएआई, कल्याणी, जैन पब्लिशर्स, आईबीडीसी और डीपीएस के द्वारा प्रकाशित हुई है जिन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धी मिली है। आप अपने शोध कार्यो को प्रस्तुत करने के संबंध में कई देशो-नाॅर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क, फ्रांस, आस्ट्रिया रूस, थाईलैंड, मिस्र, तुर्की का दौरा कर चुके है। इनके अनुसंधान क्षेत्रों में पोषक तत्व उपयोग दक्षता, सिमुलेशन माडलिंग, जैविक खेती, एकीकृत पोषक प्रबंधन और बायोरेमेडिएशन शामिल हैं।
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.