डॉ. अर्जुन कुमार ए राथी सीईपीटी विश्वविद्यालय अहमदाबाद में पूर्व प्रोफेसर नेशनल इंस्टीटयूट आफ टैकनोलजी में ।
AICTE & INAE के विशिष्ष्ट मुलाकाती प्रोफेसर और
L D कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग निरमा विश्वविद्यालय और अहमदाबाद विश्वविद्यालय में मुलाकाती फैकल्टी रह चुके हैं। उससे पहले वे गुजरात सरकारए गांधीनगर में निदेशक (प्रर्यावरण) थे। ईआईए पढ़ाने के अलावा उन्होनें कई अल्पावधि प्रशिक्षण कोर्स का संचालन कियाए 70 ईआईए परामर्शदाता का प्रत्यायन के लिए आंकलन किया और 150 ईआईए रिपोर्ट की समीक्षा की है
ई
आई ए
के अलावा संसाधन संरक्षण अपशिष्ष्ट जल प्रबंधन खतरनाक अपशिष्ष्ट प्रबंधन और प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन उनकी रुचि के क्षेत्र हैं। उनके अंतर्राष्ष्ट्रीय और राष्ष्ट्रीय जर्नल में पर्यावरण तथा सुरक्षा उद्योग एवं प्रबंधन क्षेत्र.संबंधित 80 से अधिक प्रकाशन हैं।
उन्होंने Environmental Management and Industrial Development, Environmental
Impact Assessment: A Practical Guide for Professional Practice, Handbook of
Environmental Impact Assessment: Concepts and Practice, Anatomy of the Indian
Environmental Impact Assessment Practice: Learnings for the EIA Professionals
and Policymakers, उन्होंने Current Trends
in Engineering Practice और Safety and Security in Chemical Industries प्रकाशनों में Environmental
Impact Assessment Hazardous Waste Management, Assessment for New Chemical
Projects Seeking Environmental Clearance अध्याय का योगदान दिया है
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.