डॉ. सक्सेना ने अपने दीर्घकालीन आयुर्वेद चिकित्सा समभ्यास के माध्यम से प्राप्त अनुभव के आधार पर विभिन्न जटिल रोगों की चिकित्सा कर रोगियों को रोगमुक्त किया है। उन्होंने श्वसन संस्थान से सम्बन्धित रोगों पर विशेष शोधपरक चिकित्सा अनुभवों को अर्जित किया है। उनके मन में ये भावना थी कि उनके द्वारा अर्जित ये ज्ञान केवल उन तक ही न सीमित रहे। इस हेतु उन्होंने इस अनुभवजन्य ज्ञान को न केवल चिकित्सा कार्य से जुड़े व्यक्तियों को अपितु सम्पूर्ण मानव जाति को अवगत करवाने के लिए लेखन का माध्यम चुना
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.