F.S. Manav

फतेहसिंह मानव का जन्म 20 अप्रैल सन् 1921 को ठाकुर साधूरामजी कविया के घर ग्राम-बासनी कवियान्, तहसील-रायपुर, जिला-पाली में हुआ। विद्याध्ययन जोधपुर में और जसवंत कॉलेज, जोधपुर से सन् 1942 में स्नातक। भूतपूर्व जोधपुर में राज्य-सेवा प्रारम्भ और राजस्थान के निर्माण के बाद सर्व-प्रथमराजस्थान प्रशासनिक सेवाके गठन के साथ सन् 1950 में चयन। कृतित्व रू उदयपुर द्वारा प्रकाशितक्रांतिकारी बारहठ केसरीसिंहव्यक्तित्व और कृतित्व रू सन् 1984 (दो खण्ड) का सम्पादन डॉ. देवीलाल पालीवाल, डॉ. ब्रजमोहन जावलिया, फतेहसिंह  मानव। साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारासिद्ध अलूनाथ कविया’ (सन् 2000, पुनर्मुद्रण सन् 2004), ‘भारतीय सहित्य के निर्माताशृँखला में विनिबंधकेसरी सिंह बारहठ’ (सन् 2003) सम्मानरू (1) ‘द्वारकासम्मानरू राशि रुपये 11,000/-, (2) करणी सेवा मण्डल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ साहित्य सम्मानराशि रुपये 11,000/- सम्प्रतिबारहठ कृष्णसिंह का जीवन-चरित्र और राजपूताना का अपूर्व इतिहास’ (तीन-खण्ड) का सम्पादन।

 


© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.