डॉ. हनुमान प्रसाद परेवा ने मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से कृषि स्नातकोत्तर एवं पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की है। ये पिछले 6 वर्षो से कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर (राजस्थान) में सहायक प्राध्यापक के पद पर शिक्षण एवं अनुसंधान का कार्य कर रहे है। डॉ. परेवा पूर्व में रबर बोर्ड (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) में क्षेत्र अधिकारी एवं केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल, मणिपुर में छात्र कल्याण अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। इन्होनें कई सम्मेलनों एवं गोष्ठियों में भाग लेकर मृदा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर शोध पत्र पढे है। कृषि महाविद्यालय में इनके शिक्षण एवं छात्र कल्याण में किये गये उत्कृष्ठ कार्य एवं मृदा विज्ञान प्रयोगशाला के विकास करने हेतु कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आप को कई बार सम्मानित किया गया है तथा हाल ही में कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आपके अनुशासित रहते हुए विश्वविद्यालय के विकास में सराहनीय कार्य करने हेतु जनवरी 26, 2019 को विश्वविद्यालय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। इनकी पूर्व में सह-लेखक के रूप में लिखित पुस्तक ‘‘मेनुअल ऑफ़ फण्डामेंटल्स ऑफ़ एग्रोनामी‘‘ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धी मिली है। डॉ. परेवा, आकाशवाणी, नागौर एवं माउण्ट आबू तथा अन्नदाता, टेलीविजन पर कृषि आधारित कार्यक्रमों मे वार्तालाप कर चुके है।
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.