सन् 1948 में जन्मे एवं ग्रामीण परिवेश में पले डॉ के
डी स्वामी ने अपनी
प्रारम्भिक शिक्षा देहाती विद्यालय में ही प्राप्त
की। स्वामी ने 1970 में
तत्कालीन जोधपुर विश्वविद्यालय, जोधपुर (राजस्थान) से एम॰ए॰
(अर्थशास्त्र) की उपाधि
प्रथम श्रेणी से प्राप्त
की। उसी वर्ष जोधपुर विश्वविदयालय में चयन हुआ।
आप लगभग चार
दशक की अवधि तक बी.ए. ऑनर्स
व M.A के विद्यार्थियों
को अंतराष्ट्रीय अर्थशास्त्र
अध्यांपन
का कार्य किया
डॉ. स्वामी ने “भारत
की विनिमय दर
नीति पर अपना शोधग्रन्थ प्रस्तुत किया
तथा समय.समय पर अर्थशास्त्र
के विभिन्न सम्मेलनों
में अन्तरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र
से सम्बद्ध विषय पर
पत्र वाचन किये उनके
द्वारा कई उच्च स्तर की
अर्थशास्त्र पत्रिकाओं में विद्वतापूर्ण
लेखों का प्रकाशन
हुआ है डॉ
के डी स्वामी
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष
पद से सेवानिवृत
हुए तथा जून 2013 में डॉ स्वामी
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर (राज॰) के संस्थापक
कुलपति पद पर
नियुक्त हुए। कुलपति पद पर
रहते हुए डॉ के
डी स्वामी ने म.सू. बृज विश्वविद्यालय की स्थापना
में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
© 2026 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.