डॉ. मीनाक्षी शर्मा पुत्री श्री सी.आर. शर्मा वैषाली नगर, जयपुर निवासी है। डॉ. मिनाक्षी शर्मा बाल्यावस्था से ही मेघावी छात्रा रही है। इन्होनें सैकेण्डरी स्कूल सन् 1998 में 90 प्रतिषत तथा सन् 2000 हायर सैकेण्डरी स्कूल में 82 प्रतिषत अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया। स्नातक षिक्षा आयुर्वेदाचार्य में 70.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कियें तथा एम.डी. की डिग्री 2012 में उत्कृष्ट संस्था राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त की। तत्पष्चात् आयुर्वेद काॅलेज, गंगानगर में एसोसिएट पद पर रही तथा वर्तमान में सन् 2017 से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद पर आयुष विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सेवायें दे रही है।
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.