ओ.पी. माहेश्वरी, विद्युत विभाग में 26 वर्षों से सिविल अभियन्ता के पद पर कार्यरत है। इन्हें भवन निर्माण का अच्छा अनुभव होने के साथ ही इनके कई लेख समय पर प्रकाशित होते रहते हैं, पूर्व में प्रकाशित पुस्तक बिजली कैसे बचाएँ? को ऊर्जा दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा एवं पर्यावरण दिवस पर मेहरानगढ़ ट्रस्ट, जोधपुर द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये हैं। लेखक पोस्ट ग्रेज्यूएट अभियन्ता होने के साथ ही लेखन, निर्माण एवं शोध का गहन अनुभव रखते हैं।
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.