रामनाथ सिंह का जन्म खजुरी गाँव जिला रायबरेली यूपी में ठाकुर श्री आसपाल सिंह व श्रीमती राम राज कंवर के परिवार में 19 अप्रैल 1934 में हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा खजुरी गाँव की पाठशाला में हुई और कक्षा 06 से 11 तक की शिक्षा गौरा गाँव की पाठशाला में हुई। वे शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। 1956 में उन्होने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया और 1961 में उन्होंने M.B.B.S की पढ़ाई पूरी कर 1965 में M.D. Paediatrics की डिग्री प्राप्त की।
© 2026 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.