R.P. Purvia

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पूर्विया पुत्र श्री रामविलास पूर्विया ग्राम पोस्ट मलारना छोड तहसील बाली जिला सवाईमाधोपुर की निवासी है जिन्होंने अपनी शिक्षा पीएचडी निर्देशक प्रोफेसर महेश चंद्र शर्मा एम् डी द्रव्यगुण निर्देशन  प्रोफेसर महेश चंद्र शर्मा सह निर्देशन प्रोफेसर मीता कोटेचा के निर्देषन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थानजयपुर से की है। डॉ. पूर्विया को  अध्यापन का कुल 15 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव है। उन्होंने व्याख्याता एवं रीडर के पद पर 2003 से 2010 तक आचार्य ज्ञान आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर में कार्य किया। तत्पश्चात बतौर रीडर 2010 में श्री भंवरलाल दुगर आयुर्वेद विश्वभारती सरदारशहर चूरू में अपनी सेवाएं दी। नवम्बर 2010 से सहायक प्रोफेसर वर्तमान में सनातकोत्तर  द्रव्यगुण विज्ञान विभाग, डा. एस.आर. राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में कार्यरत है।


© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.