डॉ. एस.के. सिंह द्वारा लिखित ‘‘बागवानी फसलों में समेकित रोग कीट प्रबन्धन’’ नामक पुस्तक में फसल-सुरक्षा तकनीक को राष्ट्रभाषा हिन्दी में सरलता एवं सुगमतापूर्वक प्रस्तुत किया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह किताब भावी कृषि वैज्ञानिकों, छात्रों, कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं, उत्पादकों और उपभोक्ताओं तथा बागवानी में रूचि रखने वालों के लिए अति उपयोगी व लाभदायक सिद्ध होगी तथा उद्यानिक फसलों में नाशकजीवों द्वारा होने वाली हानि को कम करने में सार्थक सिद्ध होगी। अंत में मैं डॉ. एस.के. सिंह को उनके इस अमूल्य योगदान के लिए बधाई देता हूँ।
© 2025 SCIENTIFIC PUBLISHERS | All rights reserved.